कमिश्नर व डीएम ने ताजमहल के पार्श्व में बाढ़ का लिया जायजा तथा हाथी घाट पर जल निकासी किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिला अधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने किया दौरा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण व दवाएं वितरित करने के स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

आगरा, 19 जुलाई।मंडलायुक्त अमित गुप्ता तथा जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल द्वारा आज ताजमहल के पार्श्व में यमुना के जलस्तर का जायजा लिया गया। तत्पश्चात यमुना किनारा, हाथीघाट इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां जलभराव है, वहां पंप लगाकर पानी निकासी सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में दवा व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने तथा समुचित साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगरायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवाएं वितरित करने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने स्थापित बाढ़ चौकियों पर समस्त जरूरी व्यवस्था सुचारू रखने तथा राहत शिविरों को सक्रिय रखने को निर्देशित किया। यमुना का जल स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है, जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है वहां जल निकासी का कार्य किया जा रहा है, राहत शिविर व बाढ़ चौकियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *