आगरा, 28 नवंबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमित आनन्द के नेतृत्व में रेलवे स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक-28.11.2024 को मथुरा जं. स्टेशन पर एक यात्री जिनका नाम- थॉमस टी जोसेफ जो मथुरा जंक्शन से एर्नाकुलम तक अपने परिवार के साथ यात्रा करना था। उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य ,मथुरा जं. को 14.20 बजे सूचना मिली कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म न. 1 पर एक यात्री अचानक गिर गया हैl जिसके उपरांत उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य, मथुरा जं. श्री अजय शर्मा और आउटडोर हेड टिकट चेकिंग श्री नवीन कुमार ने यात्री को अटैंड किया | यात्री की स्थिति देखकर अंदाजा हुआ कि यात्री को हृदयाघात हुआ है उन्होंने बिना विलम्ब किए दोनों कर्मचारियों ने यात्री को सीपीआर दिया l जिससे यात्री की जान बच गई। यात्री को मंडल चिकित्सा अधिकारी/ मथुरा के द्वारा तत्काल अटैंड किया गया और एम्बुलेंस के माध्यम से यात्री को राजकीय चिकित्सालय मथुरा भिजवाया गया। चिकित्सकों ने तुरन्त अपनी टीम के साथ आकर यात्री की स्थिति देखी साथ ही प्राथमिक उपचार दियाl पूछ-ताछ करने पर चिकित्सक ने जानकारी दी कि पीडित यात्री को हृदयाघात (हार्ट अटैक) आया था। समय पर यात्री को उपचार दिलाकर यात्री की जान बच सकी । यात्री के परिजनों ने रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया और रेलवे परिवार द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की तारीफ की ।