आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार पर 69वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियागिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशांत तिवारी (ए डी एम, प्रोटोकॉल ) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। अपने उद्बोधन द्वारा विधिवत शुभारंभ की घोषणा की । सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई ।
मुख्य अतिथि का स्वागत ज़िला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह,सुजीत कुमार,अनिरुद्ध यादव,डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ एस के सिंह,डॉ जी एल जैन,डॉ अतुल कुमार जैन, डा.चतुर सिंह, कुमुद ग्रोवर,अंजलि नाकरा,आराधना सिंह,मालती वर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल,मीडिया प्रभारी,पंकज शर्मा,संजय नेहरू,के पी सिंह यादव,संदीप परिहार द्वारा बैज लगाकर कैप पहनाकर एवं बुके भेंट कर किया गया।
सभी अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत गीत तुलसी देवी कइंका,देश भक्ति नृत्य सेंट जोसफ क इं का की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर द्वारा स्वागत किया उदबोधन जबकि डॉ अनिल वशिष्ठ द्वारा प्रतियोगिता संबंधी आख्या प्रस्तुत की गई । सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।प्रधानाचार्यों में डा0राम निवास मुदगल,रमाकांत सारस्वत,प्रशांत सिंह,कुमुद ग्रोवर,वर्षा जैन व डॉ शालिनी बंसल आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता का संचालन रीनेश मित्तल,दिग्विजय सिंह,के पी सिंह यादव व संजय नेहरू द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार,ज़िला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,इंटरनेशनल ताईक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, हर पाल सिंह चाहर,ब्रजेश कुमार,सौरभ सिंह, केपीसिंह यादव,रवि प्रकाश,राजेश गुप्ता, संदीप परिहार,राम प्रकाश यादव,राहुल चौधरी,दिनेश पाराशर,हिमांशु शर्मा,शाहतोष गौतम,एन0के0बिन्दु,
बिजेन्द्र भारद्वाज, रामेन्द्र शर्मा,रजनेश शर्मा,राम अवध भड़ौरिया, सोबरन सिंह,जनार्दन राणा,लता चौहान,विदुषी सिंह,ज्योति सोनी,उपमा सिंह,शिखा झिगरान, कविता झिगरान व अवनीश मलिक आदि ने व्यवस्थाओं मे अपना सहयोग प्रदान किया।
उक्त प्रतियोगिता में पूरे आगरा जनपद के लगभग 500 से अधिक बालक एवं बालिकाए एवं 50 से अधिक खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।बालिकाए सीधे प्रतिभाग कर रही है जबकि बालक 12 क्षेत्र के चयनित प्रतिभाग कर रहे हैं जो इस प्रकार हैंः- पूरब,पश्चिम,उत्तर दक्षिण,मध्य,बाह,फतेहाबाद, सैंया, खेरागढ़, अकोला,किरावली व एत्मादपुर। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य रूप से धावन पथ की सहायता से (ट्रैक एंड फील्ड) की दौड,कूद एवं फेंक के माध्यम से विभिन्न आयु वर्गों में 22 स्पर्धा में खेली जा रही हैं ।
आज के परिणाम इस प्रकार हैंः-
14 वर्ष बालक वर्ग :-
100 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमःविनोद कुमार
द्वितीय:- तपेंद्र
600 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमः- रोहित कुमार
द्वितीय:-प्रशांत
गोला फेंक
प्रथमः- आदर्श
द्वितीय:- देवेश कुमार
17 वर्ष बालक वर्ग
100 मी0 दौड़
प्रथमः- गौरव
द्वितीय:- रवि कुमार
800 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमः-मयंक सिंह
द्वितीय:- अनिल यादव
गोला फेंक
प्रथमः- अखिलेश सिंह
द्वितीय:- पृथ्वी राज सिंह
19 वर्ष बालक वर्ग
100 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमः- गजेन्द्र
द्वितीय:- योगेश
200 मी0 दौड़
प्रथमः- गजेन्द्र
द्वितीय:- योगेश
800 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमः- हर्ष
द्वितीय:- दिलीप कुमार
गोला फेंक
प्रथमः- आलोक चाहर
द्वितीय:- चिराग चाहर
14 वर्ष बालिका वर्ग
100 मी0 दौड़
प्रथमः-कविता
द्वितीय:- वानी
100 मी0 दौड़
प्रथमः-शिवानी
द्वितीय:- तान्या
600 मी0 दौड़ अण्डर प्रथमः-शिवानी
द्वितीय:- तान्या
तश्तरी फेंक
प्रथमः-वानी
द्वितीय:- शिखा
गोला फेंक
प्रथमः-वानी
द्वितीय:- शिखा
लम्बी कूद
प्रथमः-कविता
द्वितीय:- रिंकी
17 वर्ष बालिका वर्ग
100 मी0 दौड़
प्रथमः-मंगेश
द्वितीय:- श्रीजी
लम्बी कूद
प्रथमः-मंगेश
द्वितीय:- अंशिका
800 मी0 दौड़
प्रथमः-अनामिका
द्वितीय:- कुमकुम
तश्तरी फेंक
प्रथमः-ललिता
द्वितीय:- अंजलि
गोला फेंक
प्रथमः-ललिता
द्वितीय:- वैष्णवी
19 वर्ष बालिका वर्ग
100 मी0 दौड़ अण्डर
प्रथमः-पलक तोमर
द्वितीय:- भावना
800 मी0 दौड़ अण्डर
प्रथमः-भावना
द्वितीय:- भूमि
तश्तरी फेंक
प्रथमः-भावना कुमारी
द्वितीय:- शीतल
लम्बी कूद
प्रथमः-पलक तोमर
द्वितीय:- कृष्णा
गोला फेंक
प्रथमः-अम्रता
द्वितीय:- आकृति