आगरा, 15 जनवरी। ताजगंज स्थित डबल ट्री हिल्टन होटल चौराहे के पास कोयले से तंदूर जलाकर रोटियां बना रहे एक दुकान दार के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गयी। मौके पर तंदूर को पानी डालकर ठंडा कराने के बाद नष्ट करा दिया।
इस संबंध में एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल ट्री हिल्टन होटल चौराहे के निकट एक नान बनाने वाला कोयला संचालित तंदूर जलाकर वायु प्रदूषण कर रहा था। जब उसे बताया गया कि कोयला संचालित तंदूर पूरी तरह से प्रतिबंधित है तो वह कोई जवाब नहीं दे सका । इस पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तंदूर को ठंडा कराकर उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। चेतावनी दी गई कि यदि पुनः इस प्रकार का तंदूर उपयोग करते पाये जाने पर उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।