सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर चिपकाने पर कोचिंग संचालक पर जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के द्वारा शहर की सुंदरता को पलीता लगाने वाले लोेगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने एक कोचिंग संचालक से बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। साथ ही हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में इस प्रकार कार्य किया गया तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
शहर को साफ और सुंदर दिखाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर गमले रखवाकर हरे भरे पेड़ लगाये जा रहे हैं तो वहीं दीवारों पर सुंदर सुंदर वाल पेटिंग्स कराई जा रही है। लेकिन कुछ कोचिंग संचालक अपना प्रचार करने के लिए दीवारों पर पोस्टर चिपका कर नगर निगम के प्रयासों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ आज सुबह भगवान टाकीज के आसपास निगम की प्रवर्तन टीम ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान दीवारों पर पोस्टर चिपकाने पर एसडी कोचिंग कैम्पस के संचालक सत्यवीर चौधरी पर कार्रवाई करते हुए उससे बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही का पता चलने पर हालांकि अन्य कोचिंग संचालक अपने प्रतिष्ठानों के ताले लगाकर फरार हो गये। इस दौरान जेडएसओ राजीव बालियान ने एसके कैरियर क्लासेज के संचालक संत कुमार को भी इस संबंध में सचेत किया।

—खाली जगह पर कूड़ा डालने पर चार हजार का जुर्माना—

लायर्स कालोनी में टंकी के निकट खाली स्थान पर लोडर में भरकर लाये गये कूड़े को डालने पर निगम की टीम ने लोडर चालक पर चार हजार रुपये का का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जेडएसओ राजीव बालियान ने बातया कि लोडर चालक किसी मॉल से कूड़ा भरकर लाया था। उसे चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालते पाया गया तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।

वर्जन—षहर की सुंदरता को बनाये रखने में सभी नागरिकों का योगदान जरुरी है। यदि कोई नागरिक इसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त नगर निगम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *