दीपावली पर भी चलता रहेगा यूपी सीनियर महिला फुटबाल टीम का कोचिंग कैंप

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

 

एकलव्य स्टेडियम में 6 से 20 नवंबर तक सुबह, दोपहर, शाम तीनों टाइम चल रहा कठिन प्रशिक्षण
शिविर के लिये 90 में से चुनी गयी हैं 30 संभावित खिलाड़ी, इरशाद अहमद हैं यूपी टीम के कोच

आगरा, 8 नवंबर। आगरा के एकलव्य स्टेडियम में इन दिनों यूपी की सीनियर महिला टीम का फुटबाल प्रशिक्षण शिविर चलरहा है। यह शिविर 6 से 20 नवंबर तकचलेगा। इसके पश्चात 21-22 नवंबर को चयनित टीम गाजियाबाद के लिये प्रस्थान करेगी। जहां यूपी टीम को 24 नवंबर से शुरू होने वाले  सीनियर नेशनल महिला फुटबाल टूर्नामेंट  में हिस्सा लेना है। यूपी की टीम को उत्तर प्रदेश के फुटबाल कोच इरशाद अहमद द्वारा ताजनगरी में कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनका कहना है कि दीपावली वाले दिन भी कोचिंग कैंप में कोई अवकाश नहीं होगा। दीपावली वाले दिन दीप प्रज्जवलन भी होगा।

अभी तो सुबह 6 से 9 बजे तक तथा शाम को तीन से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें फुटबाल खेलने के साथ ही फिजीकल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके पश्चात जल्द ही दोपहर में फुटबाल मैच कराये जाएंगे। जिससे कि टूर्नामेट में  दोपहर के समय में अगर मैच पड़ता है तो हमारी टीम को अभ्यास बना रहेगा। कोच ने कहा कि कैंप की खिलाड़ियों को मैदान में मेहनत के बाद प्रोटीनयुक्त और पौष्टिक आहार खेल निदेशालय द्वारा दिया जा रहा है। 3से 5 नवंबर तक कराये गये ट्रायल में पूरे प्रदेश से 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से चयनकर्ताओं ने 30 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिये किया है। शिविर के बाद 22 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा। जो कि सीनियर नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में खेलने के लिये गाजियाबाद जाएगी। कैंप में बनारस और गोरखपुर मंडल की ज्यादा खिलाड़ी हैं। वाराणसी की पिंकी कुमारी शिविर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वे एशियाई फुटबाल चैंपियनशिप में भारतीय फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके अनुभव का लाभ भी यूपी की टीम को मिलेगा। मेजबान आगरा की तीन खिलाड़ी इस कैंप में खेल रही हैं।

देवरिया के पथरदेवा गांव की 8 फुटबालर यूपी कैंप में 

गोरखपुर मंडल के देवरिया जिले के गांव पथरदेवा की 8 महिला फुटबालर उत्तर प्रदेश के सीनियर महिला फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के लिये चयनित की गयी हैं। इनमें से ज्यादातर बालिकाएं महाराणा प्रताप इंटर कालेज पथरदेवा की छात्रा हैं। इस विद्यालय में जयकुमार राव प्रशिक्षक हैं। जिनके द्वारा लगभग 40-50 बालिकाओं को जूनियर और सीनियर वर्ग में फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां की प्रशिक्षु खिलाड़ी भारतीय महिला फुटबाल टीम में भी खेल रही हैं। यहां की एक प्रशिक्षु हिना खातून का कहना है कि वे भारतीय अंडर-17 फुटबाल टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलकर आयी हैं। यूपी कोच इरशाद अहमद ने बताया कि इस विद्यालय में आसपास के कई गांवों की बालिकाएं फुटबाल खेलने आती हैं। वहां के कोच द्वारा कड़ी मेहनत करायी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *