महर्षि वाल्मीकि जयंती पर स्वच्छता योद्धाओं को मिला सम्मान

Press Release उत्तर प्रदेश

नगर निगम द्वारा शहर के हर जोनल कार्यालय पर किया कार्यक्रम का आयोजन
 हर जोन में दस – दस महिला और पुरुष स्वच्छता योद्धाओं को साड़ी व अंगवस्त्र प्रदान किये गये

आगरा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा शहर के चारों जोन में स्थित जोनल कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रत्येक जोन में कार्यरत 10 महिला और इतने ही स्वच्छता योद्धाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए साड़ी व अंगवस्त्र के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी सफाई मित्रों को पीपीपी किट प्रदान की गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सफाई कर्मियों के अमूल्य योगदान को सराहना था। सम्मान पाकर सभी सफाई कर्मियों के चेहरे खुशी से दमक उठे।

ताजगंज जोनल कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि समाज में समानता, स्वच्छता और मानवता के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान ही सच्ची वाल्मीकि जयंती का संदेश है।
कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से “ओम” का उच्चारण और भजन-कीर्तन भी किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और प्रेरणा से भर उठा।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम जोनल अधिकारी गजेन्द्र सिंह, जेड एस ओ महेन्द्र सिंह, एस एफआई लक्की शर्मा,योगेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र गौतम,अभय यादव, मलखान सिंह, संजीव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *