स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम की पहल
आगरा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज शनिवार को शहर की सीमा में स्थित पर्यटन एवं आध्यात्मिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान न केवल इन स्थलों की गहन सफाई की गई, बल्कि स्थानीय नागरिकों , पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। ताजमहल के पास मानव श्रृंखला और लाल किले के बाहर रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। दशहरा घाट पर भी सफाई की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने बताया कि अभियान में नगर निगम की टीम ने श्रमदान करते हुए कूड़ा-करकट हटाया, नालियों की सफाई कराई और आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाया। अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि लोग गंदगी न फैलाने का संकल्प लें तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। अभियान के दौरान शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, रावली , बल्केश्वर और ताजगंज के दाऊजी मन्दिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जनसाधारण से स्वच्छता अभियान को और अधिक सफल बनाये जाने के लिए सुझाव भी लिये गये। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों की स्वच्छता से आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है, वहीं आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता से श्रद्धालुओं को बेहतर वातावरण मिलता है। यह अभियान दो अक्टूबर तक निरंतर चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और घाटों पर भी सफाई के साथ जनजागरूकता संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।