आगरा। नगर निगम द्वारा सहयोगी संस्था संवेदना सोसायटी के साथ मिलकर दशहराघाट पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घाट पर आये श्रद्धालुओं को यमुना में प्लास्टिक फैंकने से होने वाले ेनुकसानों से अवगत कराया। बताया गया कि नदियों की सवच्छता ओैर संरक्षण मानव जाति के कितना जरुरी है।
कार्यक्रम के दौरान घाट की सफाई कर भारी मात्रा में वहां फैंकी गई प्लास्टिक भी एकत्रित कर निस्तारण के लिए खत्ताघर भेजी गई। इस दौरान जेड0 एस0ओ0 महेन्द्र सिंह, एस0एफ0आई0 योगेन्द्र कुशवाह के नेतृत्व में संवेदना डवलपमेंट सोसायटी के सदस्यों यमुना किनारे स्थित दाउजी मंदिर पर प्लॉगरन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नदियों के महत्व और यमुना नदी को कचरामुक्त करते हुए उसके प्रवाह को अविरल बनाना था।