
आगरा। यह विशेष अभियान स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 5 एवं 6 अक्टूबर, 2025 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आगरा मंडल में आज दिनांक 05.10.2025 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ रेल गाड़ी अभियान का आयोजन किया गया। भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अनुरूप, आगरा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01.10.2025 से 15.10.2025 तक मनाया जा रहा है। इस अवधि में मंडल के स्टेशनों, रेलगाड़ियों, रेलवे कॉलोनियों तथा रेलवे परिसरों व उसके आसपास के क्षेत्रों में गहन स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं।आज के स्वच्छ गाड़ी अभियान के तहत आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन , आगरा फोर्ट स्टेशनों पर संचालित ट्रेनों में व्यापक स्तर पर सफाई की गई। कोचों के अंदरूनी हिस्सों, शौचालयों, खिड़कियों, सीटों तथा प्लेटफॉर्म पर खड़ी गाड़ियों के आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई की गई। सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग श्री संजय गौतम के नेतृत्व में गाड़ियों में स्वच्छता को लेकर यात्रियों का बहुमूल्य फीडबैक लिया गयाl
इस अवसर पर यात्रियों को भी “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” के संकल्प से जोड़ते हुए स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वच्छता केवल एक अभियान न रहकर, प्रत्येक नागरिक की जीवनशैली का स्वाभाविक हिस्सा बने।
