आगरा, 26 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत आज 26 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में आगरा मंडल में “स्वच्छ भोजन पहल” का आयोजन किया गया । इस अभियान के अंतर्गत रेल यात्रियों,स्टेशन पर स्थित भोजन स्टॉल्स पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया |
इस अभियान के अंतर्गत मण्डल में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, और कर्मचारियों द्वारा पैन्ट्री कार, बेस किचन, स्टेशन कैंटीन/फूड स्टॉल/किचन एवं स्टोर में भोजन की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं । सभी स्टॉल्स संचालकों को गुणवत्ता और ताजा भोजन तैयार करने और परोसने की व्यवस्था, स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया |
यात्रियों के बीच स्वच्छता और स्वस्थ भोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे द्वारा स्टेशनों और रेल परिसर पर पम्पलेट, ब्रोशर आदि वितरित किये गये ,इसके साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है | स्वच्छ भोजन” पहल में आगरा कैंट , मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट ,कोसीकला, अछनेरा, धौलपुर सहित मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनो और मण्डल से गुजरने वाली गड़ियों के पैन्ट्री कार में यह अभियान चलाया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि सभी यात्री अपने सफर के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस अभियान में भाग लें और अपने आस-पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। चलिए, मिलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करें ।
ज्ञात हो कि आगरा मंडल में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है | इस दौरान सभी को स्वछता के प्रति जागरूक किया जा रहा है |