स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल: मेंटॉर-मेंटी शहर मिलकर लिखेंगे शहरी स्वच्छता की नई इबारत, आगरा पढ़ायेगा स्वच्छता का पाठ

SPORTS उत्तर प्रदेश

केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर ने किया वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से योजना का शुभारंभ

आगरा। स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर झंडा गाड़ने वाली ताजनगरी को केंद्र सरकार द्वारा एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। शहरी स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा शहरों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ शहर जोड़ी (एस एस जी)’ पहल के अंतर्गत आगरा को कानपुर देहात की नगर पंचायत रानियां को प्रशिक्षित करने के लिए चुना गया है। इसको लेकर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की। नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश एसके शर्मा ने ने लखनऊ से कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विचार व्यक्त किए।
‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल में मेंटॉर और मेंटी शहरों की जोड़ी बनाकर आपसी समन्वय और अनुभव साझा करने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
—-उत्तर प्रदेश में गठित जोड़ियों की सूची इस प्रकार है–

आगरा महानगर निगम (मेंटॉर) – नगर पंचायत रानियां, कानपुर देहात (मेंटी)

लखनऊ महानगर निगम (मेंटॉर)– नगर पंचायत रसूलाबाद, उन्नाव (मेंटी)

नोएडा महानगर निगम (मेंटॉर)– नगर पंचायत बिठूर, कानपुर नगर (मेंटी)

राज्य मिशन निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मेंटॉर शहर को अपने-अपने मेंटी शहरों के साथ संयुक्त रूप मंच साझा किया। इसी दौरान में मेंटोर और मेंटी के बीच एम ओ यू पर साइन की प्रक्रिया संपन्न हुई । आगरा में स्मार्ट सिटी सभागार में संपन्न हुई प्रकिया के दौरान आगरा नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और नगर पंचायत रानियां कानपुर देहात की चेयरमैन विटान दिवाकर ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस नगर पंचायत रानियां के ई ओ मनीष राय और आगरा नगर निगम के अपर नगर शिशिर कुमार और सहायक नगरआयुक्त अशोक प्रिय गौतम समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार, यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक गतिविधि नहीं बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने वाली ऐतिहासिक पहल है, जिसमें शहरी निकायों का नेतृत्व और नागरिक सहभागिता एक साथ दिखाई देगी।

—– आगरा नगर निगम की कार्यप्रणाली को समझा—-

सौ दिन तक चलने वाली इस योजना के तहत नियुक्त नोडल अधिकारी आपस में दौरा कर व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए काम करेंगे। मेंटोर द्वारा नगर पंचायतों को इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। रानियां नगर पंचायत की चेयरमैन और ई ओ ने पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण के साथ आगरा नगर निगम द्वारा संचालित कुबेरपुर का खत्ताघर, माडल टायलेट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रणाली और ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली को समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *