आगरा मंडल में ट्रांसपोर्टर,व्यापारियों के साथ माल-भाड़ा बैठक में रेलवे से पूर्ण सहयोग का दावा

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा, 29 मई। रेल मंडल  कार्यालय के गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आज ट्रांसपोर्टर, व्यापारियों के साथ माल-भाड़ा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें फूड ग्रेन, सीमेंट व निर्यातकों , व्यापारी आदि शामिल थे । वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना द्वारा रेलवे द्वारा तकनीक की सहायता से माल लदान के क्षेत्र में उद्यम सुगमता बढ़ाने हेतु किए गए प्रयासों से भी अवगत कराया तथा निजी निवेश आकर्षित करने, विभिन्न ट्रैफिक भाड़े में रियायत की स्कीमें, रेलवे निजी साझेदारी द्वारा ट्रैफिक बढ़ाने आदि बिन्दुओं पर गहन विमर्श हुआ ।
डिटेंशन कम करने में सहयोग करें ,जिससे कि पार्टियों को कम हानि उठाना पड़े। मीटिंग के दौरान कुबेरपुर, यमुना ब्रिज एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित बुनियादी ढांचे की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि रेलवे की तरफ से पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय श्री कुलदीप मीना,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हर्षकेश मौर्या , मंडल परिचालन प्रबंधक/फ्रेट & गति शक्ति  अंकित गुप्ता ,मंडल परिचालन प्रबंधक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक  बी एस चौहान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट  संजीव जाटव एवं व्यापारी गण, कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *