– वसंत पंचमी पर नगर निगम आगरा द्वारा चलाया गया अभियान
– बच्चों ने प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित कर वेस्ट मटेरियल से सजाए पार्क
– पार्कों को स्वच्छ रखने की ली शपथ, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नागरिकों से शहर के पार्कों को स्वच्छ रखने की अपील की।
आगरा। अब वेस्ट टू आर्ट के ज़रिए शहर के पार्क चमकेंगे। नगर निगम के द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर शहर के विभिन्न पार्कों में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में स्थित पार्कों में पौधारोपण किया गया, साथ ही पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए वेस्ट टू आर्ट की थीम पर कार्य किया गया।
इस अनूठी पहल को सफल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल) वाहन के माध्यम से सभी वार्डों में पुनः उपयोगी सामग्री और प्लास्टिक की बोतलें एकत्रित की गईं। इस अभियान के अंतर्गत एकत्रित सामग्री का उपयोग पार्कों के सौंदर्यीकरण में किया गया।
अभियान में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र कर उनसे सुंदर कलाकृतियां बनाई। बोतलों, पेंट के डब्बों और अन्य अनुपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग कर विभिन्न आकृतियां बनाई गईं, जिससे पार्कों को आकर्षक रूप दिया गया। बोतलों से बने गमलों में फूलों के पौधे लगाकर पार्कों की सजावट की गई। पुराने वाहनों के टायरों से कुर्सियां बनाई गईं, जिससे पार्क में बैठने की व्यवस्था भी की गई।
नगर निगम की सहयोगी संस्था ने बच्चों को इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई, नृत्य प्रस्तुत किए गए और गीत भी गाए गए, जिससे लोगों में स्वच्छता और पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। पार्कों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं रहवासियों और बच्चों द्वारा ली गई।
इस अभियान में नगर निगम के अधिकारीगण विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहे। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, एनजीओ, पर्यावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षदगण आदि भी इस पहल में सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के इस प्रयास को सफल बनाया।
वर्जन
नगर आयुक्त ने की अपील
आगरा शहरवासियों से अपील है कि वे पार्कों में गंदगी न फैलाएं, कचरा डस्टबिन में डालें और नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और सामूहिक प्रयास से ही हम अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बना सकते हैं। नगर निगम के इस विशेष प्रयास से आगरा शहर के पार्कों को एक नई पहचान मिली है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।
अंकित खण्डेलवाल
नगर आयुक्त
आगरा नगर निगम।