नागरिक सहभागिता में आगरा नगर निगम, प्रदेश में अभी तक सबसे आगे
आगरा, 27 फरवरी । नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत व्यापक स्तर पर नागरिकों से फीडबैक लिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, शौचालय सफाई, होम कम्पोस्टिंग और ट्रिपल आर (रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकिल) सेंटर जैसी सुविधाओं पर जनता की राय प्राप्त करना है, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। आगरा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए लिए जा रहे हैं फीडबैक में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी की टीम घर-घर जाकर नागरिकों से नगर निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं पर प्रतिक्रिया एकत्र कर रही है। शहर के प्रमुख स्थानों पर कैनोपी के माध्यम से भी लोगों की राय ली जा रही है, जिससे अधिकतम नागरिक इस प्रक्रिया में भाग ले सकें। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अब तक लगभग 28000 से भी अधिक नागरिकों द्वारा अपना फीडबैक दिया जा चुका है ।
नगर निगम का लक्ष्य आगरा को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में शीर्ष स्थान दिलाना है, जिसके लिए नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में आगरा को नंबर 1 बनाने में अपना योगदान दें। यह फीडबैक प्रक्रिया शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार, कचरा प्रबंधन की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई एवं उपलब्धता बढ़ाने और होम कम्पोस्टिंग ट्रिपल आर सेंटर की उपयोगिता बढ़ाने में सहायक होगी। शहरवासी अपना फीडबैक स्कैनर, लिंक व ऐप के माध्यम से कर सकते है, जिसका प्रचार प्रसार निगम द्वारा किया जा रहा है।