आगरा,25 जुलाई। सेंट कानरेड इंटर कॉलेज मे आयोजित होने वाली सीआईएससीई बास्केटबॉल रीजनल बालक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 22 टीम विद्यालय में पहुंच चुकी है ।देर रात तक सभी टीमों की पहुंचने की संभावना है । 26 जुलाई को सुबह 5:30 से मैच प्रारंभ होंगे। शाम को 4:00 बजे सोसायटी हैड फादर हर्मन मिंज (provincial minister) प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे ।प्रतियोगिता लीग कम लॉगआउट आधार पर खेली जाएगी।