सिंधियत पर आधारित शॉट फिल्म में भाग लेने वाले बच्चों को किया उपहार देकर प्रोत्साहित

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 14 जून। झूलेलाल मंदिर कृष्णा कालोनी पर चल रहे समर कैंप के समापन पर कार्यक्रम की इति श्री साईं की आरती के साथ की झूलेलाल साईं की कृपा आशीर्वाद से जो झूलेलाल मंदिर पर सिंधी समाज के बच्चों द्वारा समर प्रतियोगिता के सभी कार्यक्रम मंदिर के महंत संजय रामचंदानी ने अपने सहयोगियों द्वारा बहुत अच्छे और सफल तरीके से कराया। बच्चो ने अपने अभिनव को बखूबी निभाया। समाज के लिए बहुत गर्व की बात है , मंदिर में होने वाले इस समर प्रतियोगिता की वजह से हम सभी के बच्चों ने हमारी सिंधी बोली मैं और झूलेलाल साईं के प्रति काफी कुछ सीखा और ये सब कुछ आप सभी बच्चो के माता पिता के सहयोग से ही सफल हो पाया है आप सभी माता पिता के इतने सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
झूलेलाल साईं के मंदिर में बच्चों द्वारा् झूलेलाल साई के चमत्कारों के ऊपर एक शॉट फिल्म का सफल आयोजन देखकर हर किसी का नन्हे मुन्ने बच्चो का रोल देख करतल ध्वनि ताली बजाकर बच्चो की हौसला अफजाई की ।जिन बच्चों ने कॉम्पिटिशन में भाग लिया उनको रिजल्ट झूलेलाल साई की संगत और बच्चों के माता पिता के साथ उपहार वितरण परिवार के साथ फोटो ली ताकि भविष्य में गर्व से कहें, ,,,हां मा सिंधी अया हा मा सिंधी अया,,,
समाज के गणमान्य लोगों द्वारा बच्चो को समर कैम्प सिंधियत से जोड़ने वह सिखाने पर संजय रामचंदानी का भव्य सम्मान सत्कार साई की पाखर पहनाकर कर किया
पूज्य सिंधी पंचायत कृष्णा कॉलोनी द्वारा आए हुवे समाज के गणमान्य का स्वागत किया सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी,परमानंद आतवानी,पूज्य सिंधी महा पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम भोजवानी, मेघराज दियालानी,मनोहर लाल खोरेजा,सुशील नोतनानी,किशोर बुधरानी,अशोक चावला,कन्हैया लाल,अनिल बत्रा,श्याम लाल रंगनानी,प्रीतमदास,यतेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश बादलानी, जया रक्षानी ,ज्योति,सिमरन छठवानी,सुनील, सुहानी रामचंदानी,कलवंती बादलानी,आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *