प्लागरन के द्वारा ताजमहल मार्ग पर स्कूली बच्चों ने किया श्रमदान
आगरा। स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों में कूड़ा पृथक्करण की आदत विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को पुरानी मंडी मेट्रो रेल स्टेशन के समक्ष नगर निगम इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया कि घरों और दुकानों से निकलने वाले कचरे को गीला–सूखा अलग करके निस्तारित करने से शहर को स्वच्छ व प्रदूषण रहित रखा जा सकता है। नाटक में यह भी बताया गया कि बेकार पड़ी वस्तुओं को किस प्रकार री-यूज़ कर उपयोगी बनाया जा सकता है, जिससे कचरे का भार कम हो और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।
नुक्कड़ नाटक के उपरांत कार्यक्रम में शामिल बच्चों, शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्वच्छता टीम द्वारा पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन से ताजमहल पश्चिमी गेट तक जाने वाले मार्ग पर श्रमदान किया गया। प्लॉगेगिंग के माध्यम से कचरा एकत्रित कर आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह, एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा तथा एचसीएल फाउंडेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस जागरूकता अभियान को स्थानीय लोगों ने सराहा और बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि आमजन की भागीदारी और जागरूकता सबसे जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम लोगों को प्रेरणा देते हैं और शहर को कचरा मुक्त व स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
