आगरा। 155 घंटे का सतत स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन प्रत्येक वार्ड में नगर निगम की ओर से स्कूल कॉलेजों में वाद विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता और रैली आदि के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
अभियान के अंतर्गत नगर निगम गर्ल्स स्कूल ताजगंज, फूलकली इंटर कॉलेज, फतेहचंद इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला, प्राथमिक बेसिक विद्यालय हरीपर्वत, टीसी चंद्रा इंटर कॉलेज हरीपर्वत, जगनपुर प्राथमिक विद्यालय, एन के पब्लिक स्कूल,चंद्रावती विद्यापीठ इंटर कॉलेज हरीपर्वत, परिषदीय प्राथमिक पाठशाला विजय नगर, राम गुरमुख दास इंटर कालेज मंटोला, लोपामुद्रा विद्यामंदिर, पूर्व मा. वि.जालमा, जिम कावेंट पब्लिक स्कूल आदि में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्लास्टिक, कूड़े के पृथक्कीकरण आदि पर अपने विचार रखे और स्कूल में बच्चों ने सफाई अभियान चलाया। वार्ड 84 में टीसी चंद्रा विद्यालय के छात्रों ने तेज नगर चौराहा तक हाथ में स्वच्छता से संबंधित झंडे, बैनर और तख्तियांे के साथ रैली निकाल कर लोगांे को स्वच्छता का संदेश दिया।