पहले दिन छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, केरल की जीत से शुरुआत

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

 द्वितीय जूनियर नेशनल व प्रथम फेडरेशन कप लैक्रोस चैम्पियनशिप का हुआ आगाज
आगरा, 27 सितंबर। द्वितीय जूनियर नेशनल व प्रथम फेडरेशन कप लैक्रोस चैम्पियनशिप का ताजनगरी आगरा के जान मिल्टन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आगाज हुआ। पहले दिन छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, केरल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता में देर शाम तक दूधिया रोशनी में चले मुकाबलों में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उप्र लैक्रोस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि राजस्थान ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष अरुण सारस्वत, विशिष्ट अतिथि विनोद बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उद्घाटन समारोह में जुलाई माह में उजबेकिस्तान में हुई एशियन लैक्रोस चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में रजत पदक जीतने वाली टीम की सदस्यों व कोच नीरज बत्रा व शकील खान को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अरुण सारस्वत ने कहा कि लैक्रोस भले ही नया गेम हो, परंतु यह खेल जल्द ही भारत में लोकप्रिय होगा। लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी ने बताया कि लैक्रोस खेल को 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। उद्घाटन समारोह में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष नवेद आलम, उपाध्यक्ष डॉ. गंगाधरैया, सीओओ सौरभ वेताल, ज्ञानवेल, सुरेन्द्र रेड्डी, अनिकेत पटेल, देव अवतार, मुन्नु पटेल, संदीप के साथ राजेश शर्मा, शकील खान आदि मौजूद रहे।
पहले दिन के परिणाम
जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में पहले दिन बालक वर्ग में आंध प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-1 से, राजस्थान ने तेलंगाना को 3-1 से, गोवा ने तमिलनाडु को 2-0 से हराया। बालिका वर्ग में आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-2 से, हरियाणा ने तमिलनाडु को 7-0 से, राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 6-0 से हराया। उत्तर प्रदेश और गोवा के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। फेडरेशन कप चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में आंध्र प्रदेश ने केरला को 2-0 से, हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से, बालिका वर्गमें हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को 11-0 से और राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 9-0 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *