अंतर महाविद्यालय क्रिकेट में छलेसर कैम्पस ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 18 जनवरी। अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दो  मैच आज  सेण्ट जोन्स कॉलेज, आगरा के मैदान पर  खेले गये। पहले मैच में  छलेसर कैम्पस ने कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा को 6 विकेट से हराया। छलेसर ने टॉस जीतकर फिल्डिग करने का फैसला किया। कृष्णा कॉलेज ने 15 ओवर में 103 रनों का टारगेट दिया ।जवाब में छलेसर के अर्जुन ने 47 रन उपदेश ने 21 रन तथा विक्रांत ने 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला ली। अर्जुन ने एक विकेट भी लिया। उनहें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही  छलेसर कैम्पस ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आज की प्रतियोगिता का शुभारम्भ सेन्ट जॉन्स के मैदान में डा. जयदीप शर्मा एव सीनियर क्रिकेटर  बल्देव भटनागर ने किया। मैच के दौरान तुषार नागर, मनीष शुक्ला, डा.  महेश फोजदार, डा. निशात हुसैन, बाबूलाल भाई आदि  उपस्थित रहे। आज के अंपायार दीपक कोशिक एव नईम भाई तथा स्कोरर शिवा कौशिक रहे ।

दुसरा मैच ए०के० कॉलेज, शिकोहाबाद व आर०बी०एस० कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें आर०बी०एस० कॉलेज 04 विकेट से विजयी रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुये ए०के० कॉलेज, शिकोहाबाद ने अपने 05 विकेट खोकर 127 रन 20 ओवरों मे बनाये। जिसमें राहुल ने 31 रन निखिल ने 40 रन बनाये। आर०बी०एस० कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुये गौरव को 02 विकेट, अर्चित व पीका को 1-1 विकेट प्राप्त हुये, जबाव में आर०बी०एस० कॉलेज ने निर्धारित ओवर से पूर्व अपने 06 विकेट खोकर विजय प्राप्त करके अगले चरण में प्रवेश किया जिसमें अर्नव ने नाबाद 17 रन गौरव ने अर्पित 15 रन बनाये। ए०के०कॉलेज शिकोहाबाद से गेंदबाजी करते हुये लाखन ने 02 विकेट लिये आज का मैन ऑफ द मैच अर्नव रहा।

19.01.2024 को आर०बी०एस० कॉलेज, आगरा व आगरा कॉलेज, आगरा तथा चित्रगुप्त कॉलेज मैनपुरी व सेण्ट जोन्स कॉलेज के मध्य सेण्ट जोन्स कॉलेज में मैच खेला जायेगा। तीसरा मैच के०आर कॉलेज मथुरा व बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के मध्य आर०बी०एस० कॉलेज में खेला जायेगा।प्रतियोगिता के दौरान पर्यवेक्षक डा० जयदीप शर्मा, मुख्य चयनकर्ता डा० ख्वाजा निशात हुसैन, चयनकर्ता डा० मनीष शुक्ला, चयनकर्ता डा० अरविन्द टाइटलर आयोजन सचिव डा० धनंजय सिंह तथा डा० नरेन्द्र यादव उपास्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *