आगरा, 6 फरवरी। नगर निगम प्रवर्तन दल आज खेरिया मोड़ और वेस्ट अर्जुन नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर पशुओं को सड़क पर बांध कर गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक पशु पालकों पर कार्रवाई करते हुए पचास हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से पशु पालकों में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम प्रशासन को क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि कुछ डेयरी संचालक अपने पशुओं को सड़कों पर बांध कर आवागमन में बाधक बनने के साथ सड़कों पर गंदगी कर समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। भैंसों का गोबर सीधे नालियों में बहा दिये जाने के कारण ओवरफ्लो होकर नालियां सड़कों पर बह रहीं हैं। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल ने प्रहलाद नगर, नगला गोपीचंद, रघुवीर पुरी और खेरियामोड़ पर कार्रवाई करते हुए नौ पशुपालकों से 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
चेतावनी दी गयी कि वे अपने पशुओं को बाड़े के भीतर रखें और गोबर भी सीधे नालियों में न बहाएं। इसके अलावा बालूगंज में भी आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर दुकानों के आगे वाहन खड़े कर काम कर रहे मिस्त्रियों को वहां से खदेड़ दिया गया। यहां भी सड़कों दोपहिया वाहनों की भरमार से दिनभर जाम के हालात बने रहने से लोग परेशान रहते हैं। यहां पर फुटपाथ पर बनाये गये एक पक्के रैंप को भी ध्वस्त कराया गया।

भैंस बांधकर सड़कों पर गंदगी करने वालों के किये चालान
Video Player
00:00
00:00