चालिहा पर्व : झूलेलाल की बहराणा ज्योति उत्साह से निकाली

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

-कालामहल स्थित सिंधी धर्मशाला में सिंधी यूथ क्लब का कार्यक्रम
– सत्संग, सतनाम साक्षी दरबार की महिलाएं रही कार्यक्रम में मौजूद

आगरा, 12 अगस्त। सिंधी समाज का चालिहा पर्व चल रहा है। यह पर्व 40 दिन तक चलता है। सिंधी समाज के लोगों के घरों में वरुणावतार भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। झूलेलाल मंदिरों मे भी रोजाना शाम को आरती हो रही है। इसी क्रम में चालिहा महोत्सव सिंधी यूथ क्लब की तरफ से मनाया गया।
भगवान झूलेलाल की बहराणा ज्योति निकाली गई। बल्केश्वर घाट पर ज्योति विसर्जन कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व कालामहल स्थित सिंधी धर्मशाला में कार्यक्रम हुए। सतनाम साखी दरबार की माताएं और बहनों ने सत्संग किया। बहराना साहब आर्केस्ट्रा की किशोर हिरानी मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूर्य प्रकाश विकास जेठवानी , चंद्र प्रकाश सोनी, राम चंद्र छाबड़िया, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, पंडित बंटी महाराज, हासानंद दियालानी, योगेश मदनानी, कुनाल जेठवानी, सोनू मदनानी, तरुण हरजानी, मुकेश तुलानी, दीपक दयानी, अमित चुग, मुकेश वाधवानी, राज छाबरा, विनय रखेजा, कपिल पंजवानी नरेश देवनानी, अमृत माखीजा, सुशील नोतनानी,किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी , राजू बाबा, विकास अशरा, जतिन पंजवानी, विकास दयानी, नवीन कुमार, मनीष लालवानी, मनोज थारानी, धीरज हसानी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *