ज्योति विसर्जन भंडारे और सम्मान समारोह के साथ चालिहा पर्व संपन्न

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश
झूलेलाल मंदिर बल्केश्वर से बहरारा ज्योति को बल्केश्वर घाट ले जाते अध्यक्ष राजू खेमानी। 

आगरा। पिछले 40 दिनों से चल रहे सिंधी समाज के चालीहा पर्व का रविवार को पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ ज्योति विसर्जन कर समापन हो गया। ‘रख त ज्योतिन वारे ते पांडे पूरी कंडो’ और ‘साईं रे साईं तैरी कृपा है साईं’ जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ज्योति विसर्जन कार्यक्रम से पूर्व सिंधु सेवा संगम एवं पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर द्वारा भंडारा आयोजित किया गया और बीते 11 अगस्त को सिंधी सेवा संगम द्वारा आयोजित टीजड़ी पर्व (मेहंदी नाइट) कार्यक्रम की सफलता पर महिलाओं और सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
रविवार सायंकाल कार्यक्रमों की शुरुआत भंडारे सिंधी धर्मशाला में भंडारे के आयोजन से हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया और भगवान झूलेलाल के प्रसाद को चखा। पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर के राजू खेमानी ने अपने संबोधन में मेहंदी नाइट और चालिहा पर्व के आयोजन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सिंधु सेवा संगम के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इन कार्यक्रमों के उपरांत साईं झूलेलाल मंदिर बल्केश्वर से बहराना ज्योति को बैंड बाजा के साथ झूमते गाते सैकड़ों महिला पुरुष द्वारा बल्केश्वर घाट यमुना नदी पर ले जाया गया, जहां जय झूलेलाल के जयकारों के बीच ज्योति का विसर्जन किया गया।
कार्यक्रमों के दौरान प्रमुख रूप से राजू खेमानी, सूर्य प्रकाश, खेम चंद तेजानी, मेघराज दियालानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, मेघराज शर्मा, इंद्र तुलसानी, शंकर लाल हसानी, सतराम दास रमेश खरेजा, कपिल पंजवानी, विकास जेठवानी, पवन बत्रा, मुकेश सभानी,राम चंद हसानी,मोहन लाल गोस्वामी, राज कुमार गुरनानी, ईश्वर सेवकानी,आशीष खत्री, संजय लालवाणी, रवि चावला, शंकर लाल, किशन चंद, नरेश निरकारी,राम चंद हसानी, शंकर जगवानी, हरेश पंजवानी, पुनीत खटर, विक्रम हिंदवानी, मधु माखीजा,भगवंती दीदी, भविका दियालानी, रशिम बुधरानी, प्रिया भगतियानी, नैना जेठवानी, सिद्धि आयलानी, प्रिया पंजवानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *