हरिद्वार स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में भव्य आयोजन, मंदिर में सजावट, आराध्य के सुंदर श्रृगार ने मन मोह लिया
आगरा,26 अगस्त। बहराणा ज्योति विसर्जन के साथ ही 40 दिवसीय चालिहा पर्व समाप्त हो गया। सिंधी समाज के लोगों ने उत्साह के साथ चालिहा पर्व मनाया। यहां से सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी और पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर के सदस्य हरिद्वार विशेष आयोजन के लिए रवाना हुए थे। हरिद्वार में आगरा से आए सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी और पूज्य सिंधी पंचायत बल्केश्वर के सदस्य आगरा से बहाराणा ज्योति के साथ नाचते-गाते हुए हरिद्वार रवाना हुए थे। जत्थे में महिलाएं, बच्चे भी शामिल थे। हरिद्वार स्थित लीलाशाह धर्मशाला में धार्मिक आयोजन हुआ। सभी ने मिलकर यहीं स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर को सजाया, संवारा। भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का अद्भुत श्रृंगार किया गया। इसके बाद नाचते-गाते हुए जत्था निकला और अमरापुर घाट पर ज्योति को विजर्जित किया गया।
धर्मशाला में बिजली और फूलों से सजावट की गई। भंडारा भी हुआ आगरा से आए सभी लोगो का धर्मशाला में शाल ओर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रमुख रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानन्द आतवानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, बल्केश्वर के अध्यक्ष अशोक कोडवानी, भजन लाल मखीजा, मोतीलाल भोजवानी, चेलाराम आसवानी, मेघराज शर्मा, कैलाश नाथवानी, रमेश खोरेजा, चंद्र प्रकाश बदलनी, दादी सरवती, रजनी नवलानी, वर्षा कुकरेजा, शोभा सोनी, लक्ष्मी लालवानी, पूनम लालवानी, भावना गोस्वामी, ज्योति गुरबानी आदि जत्थे में शामिल रहे।