आगरा, 14 अक्टूबर। * तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर किये गये ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि शमसाबाद नगरपालिका के चेयरमैन अवनीश कांत गुप्ता रहे। इस अवसर पर हुए राष्ट्रगान के समय बाजार कमेटी परिवार के सदस्य राजेश यादव, परमात्मा सिंह* अजय नोतनानी, विकास अग्रवाल , सत्येंद्र दुबे, दिनेश अरोरा , लाखन सिंह बघेल , मनोज गुप्ता, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, उमा फौजदार ,अनुराग कुशवाह अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव, आदि उपस्थित रहे। 26 जनवरी 2018 से निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं। अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि यहां प्रतिदिन ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन नए मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया जाता है ।यह सौभाग्य आप भी प्राप्त कर सकते हैं।