
आगरा। 69 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता आज चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला के क्रीड़ांगन पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक उदयवीर सिंह चाहर एवं डॉ शिव ओम तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में सभी भार वर्गों में लगभग 90 पहलवानों ने प्रतिभाग किया ।अंकों के आधार पर ओवरऑल विजेता चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला रहा तथा द्वितीय स्थान पर तुलाराम इंटर कॉलेज मलपुरा रहा। निर्णायक मंडल में सर्वश्री हरपाल सिंह चाहर, कप्तान सिंह चाहर, सौरभ सिंह तथा कृष्णा सिंह चाहर रहे।
बालिका वर्ग में केवल चाहरबाटी इंटर कॉलेज अकोला की छात्राओं ने ही प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सर्वश्री संजय नेहरू, केपी सिंह यादव, दीपांशु अवधेश कुमार यादव, धर्मवीर सिंह, श्रीमती उपमा सिंह आदि उपस्थित रहे।जनपद कुश्ती में प्रथम स्थान पर रहे पहलवान मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए जो आगामी मंडलीय प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित होगी उसमें प्रतिभाग करेंगे।
