सिंधी महाकुंभ की तैयारियों में जुटे सेंट्रल पंचायत के सदस्य, कन्या पूजन के साथ भगवान झूलेलाल का किया स्मरण

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा,  13 अक्टूबर। सिंधी समाज का महाकुंभ (मेला) 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में लगने जा रहा है। इसके लिए आज सुबह से शुरूआत हो गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के सदस्यों ने कोठी मीना बाजार पर एकत्रित होकर कन्या पूजन किया। भगवान झूलेलाल का स्मरण किया। इसके साथ ही मेले के लिए तैयारियों का श्रीगणेश हो गया।
सिन्धी सेंट्रल पंचायत द्वारा आसू के चंद्र पर सिन्धी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए विधिवत रूप से कन्या पूजन किया गया। भगवान झूलेलाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मेले का श्रीगणेश किया। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मैदान का निरीक्षण किया और मेले से संबंधित तैयारियों को परखा गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सयोजक जय राम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, सुशील नोतनानी, राजू खेमानी, दौलत खुब्नानी, अमृत मखीजा, अशोक पारवानी, राजकुमार गुरनानी, जय प्रकाश केशवानी, भजन लाल प्रधान, नरेश देवनानी, रोहित आयलानी, जतिन लालवानी, श्याम लाल रंगवानी, अशोक चावला, जितेंद्र पमनानी, मेघराज शर्मा, राजू सोनी, महेश वाधवानी आदि इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *