आगरा, 31 अगस्त। भारतीय सिंधु सभा महानगर आगरा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व कुष्ठ आश्रम जालमा आश्रम की माता व बहनों के साथ मनाया ।सभी बहनों को मिष्ठान व अन्य खाद्य सामग्री व रक्षा सूत्र दिया गया ।सभी बहनों से राखी बंधवाई ।इस पावन पर्व पर पर सभी कुष्ठ रोगियों के लिए भारतीय सिंधु सभा की तरफ से रक्षाबंधन मंगल कामना एवं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश संरक्षक घनश्याम दास देवनानी व प्रदेश महामंत्री चंद्रप्रकाश सोनी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ,नरेश देवनानी, अशोक परवानी ,शहर अध्यक्ष अमृत मखीजा राजकुमार गुरनानी कोषाध्यक्ष किशोर बुधरानी जगदीश डोड़नी ,रामचंद्र हंसानी इंद्र कुमार नरवानी जयप्रकाश केसवानी,रोहित आयलानी, जीतू वाधवानी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।