आगरा, 11 दिसंबर। सोमवार को पी.आर.डी. का 75वां स्थापना दिवस (हीरक जयंती वर्ष) कार्यक्रम अकोला स्थित ग्रामीण स्टेडियम में मनाया गया।उक्त अवसर पर पी.आर.डी. जवानों द्वारा रैतिक परेड में प्रतिभाग किया,जिसकी सलामी व मान-प्रणाम उप निदेशक आगरा मंडल आदित्य कुमार ने स्वीकार किया। परेड के साथ-साथ पी.आर.डी. जवानों ने रस्साकशी व दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
रैतिक परेड व खेलकूद में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल,शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग से विभिन्न विकासखण्डों के क्षे.युवा कल्याण अधिकारी एवं जवानों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।