आगरा. 28.09.2024/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा पर्यटन विभाग विभाग द्वारा कराये जा रहे निम्नलिखित कार्यों का निरीक्षण किया गया।
1. बटेश्वर में जैन तीर्थस्थल पर बनाये जा रहे टॉयलेट, टेस्टिंग क्योस्क, विद्युत लाइट आदि।
2. बटेश्वर मन्दिर परिसर में घाट का निर्माण, टायलेट, चेन्जिंग रूम
3. बटेश्वर मन्दिर परिसर में कोरीडोर गेट, मण्डप स्थल सुधार कार्य
4. बरेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में बने अन्य मन्दिरों का पुनरुद्धार कार्य ।
5. बटेश्वर स्थित प्राचीन कुण्ड के विकास कार्य एवं पाथवे रिटेनिंग कार्य
6. बटेश्वर मन्दिर मे फसाड लाइटिंग का कार्य
उक्त कार्यो के निरीक्षण के समय साथ में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ती वत्स एवं कार्यदायी संस्था के इंजीनियर उपस्थित थे।