आगरा, 21 जुलाई। ताजनगरी में ससुरालवालों ने दामाद के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सास, साला और पत्नी ने मिलकर पेट्रोल डालकर दामाद में आग लगा दी। दामाद को गंभीर हालत में जली अवस्था में उपचार के लिए एसएन भेजा गया जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया है। बताया गया है कि दामाद द्वारा ससुरालियों को दिए गए दो लाख रुपये मांगने पर उसकी जान लेने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का है. एक युवक बीती रात को यहां अपनी ससुराल में आया था. उसकी पत्नी भी यहीं पर मौजूद थी। जानकारी के अनुसार दामाद ने ससुराल वालों को मकान बनवाने के लिए दो लाख रुपये दिए थे. उसे कुछ पैसों की जरूरत थी तो वह रकम मांगने के लिए ससुराल पहुंचा था। ये रकम न देनी पड़े इसलिए साले, सास और पत्नी ने मिलकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। उन्होंने दामाद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। किसी तरह आग बुझाने के बाद उसे गंभीर जली अवस्था में एसएन की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली रेफर किया गया है। दामाद ने अपने बयान में कहा है कि वो ससुराल वालों को दिए गए दो लाख रुपये वापस मांगने के लिए गया था. तभी साले, सास और पत्नी ने मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।