भदोही, 23 जनवरी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में तथा खंड शिक्षा अधिकारी डीघ वेद प्रकाश यादव के निर्देशन में पी एम श्री विद्यालय बेरासपुर में कैरियर गाइडेन्स और काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा कमाल अहमद सिद्धीकी (पूर्व प्राचार्य राजकीय डिग्री कालेज सिद्धार्थ नगर )द्वारा बच्चों क़ो कैरियर सम्बंधित जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास, कर्त्यव्य बोध, परिवार गुरु समाज और राष्ट्र तथा प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व, सफलता और असफलता पर प्रकाश डाला गया। जिंदगी मे सफलता का मुख्य मन्त्र कठिन परिश्रम, धैर्य सम्बन्ध निर्माण से ज्ञानर्जन, सहनशीलता और लचीलापन आदि के विषय मे विस्तृत चर्चा की गयी। उनके द्वारा जीवन के विभिन्न क्षेत्र मे रोजगार सृजन हेतु विभिन्न आयामों जैसे व्यावसायिक, कौशल विकास और प्रसाशनिक शिक्षा की बारीकी क़ो बच्चों के बीच रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ए आर पी दीपेंद्र त्रिपाठी द्वारा विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र मे अध्ययन हेतु अपने लक्ष्य क़ो चुनने और उसके सपने देखते हुए उसको प्राप्त करने के विषय मे विस्तार से चर्चा की गयी तथा बच्चों द्वारा कैरियर सम्बंधित पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। अंत मे प्रधानाध्यापक जमाल अख्तर द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। उनके नेतृत्व मे सभी ने संकल्प लिया कि समस्त छात्र और अध्यापक निश्चित रूप से एक एक पौध रोपण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर महेन्द्र दुबे, सुभाष, नरेंद्र तथा अधिक संख्या मे ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
