आगरा, 7 सितंबर। क्रीड़ा भारती द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने प्रतिभा किया ।छावनी परिषद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीडी जैन कॉलेज महिला वर्ग में, पुरुष वर्ग में रेनबो स्कूल और कैंट इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ दिनेश मित्तल ब्रज प्रांत अध्यक्ष, परमजीत सारण महानगर अध्यक्ष ,मोहित वर्मा ब्रज प्रांत मंत्री और डॉक्टर एके गौतम प्राचार्य कृष्णा कॉलेज, डॉक्टर जयशंकर यादव, संजय गौतम ,खलील मोहम्मद हॉकी प्रशिक्षक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।पहला मैच महिला वर्ग में खेला गया जिसमें छावनी परिषद पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने बीडी जैन कॉलेज को 2 -1से पराजित किया। दूसरा मैच पुरुष वर्ग में खेला गया रेनबो स्कूल बनाम केंट इंटर कॉलेज जिसमें कैंट इंटर कॉलेज ने रेनबो को 3-1 से पराजित किया। इस मैच के निर्णायक प्रशांत शुक्ला अमित सक्सेना, आशा कुमारी ,मधु कुमारी ,पूजा कुमारी ,आरती और मैच का संचालन रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।