हाकी में छावनी परिषद के बालक जीते

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 14 दिसंबर। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कुश्ती संघ के समन्वय से दिनांक 13 से 15 दिसम्बर, 2024 तक प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर संचालित है तथा आज दिनांक 14.12.2024 को जिलास्तरीय जूनियर बालक वर्ग में हाकी, ताइक्वाण्डो एवं जूडो प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि  कमल चौधरी एवं डा०अशोक रैना को  अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी आगरा ने बुके देकर स्वागत किया गया तथा श्रीमती शशी प्रभा, कबडडी प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को वैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर श्री नेत्रपाल सिंह, सचिव जिला कुश्ती संघ आगरा, श्री संजय गौतम, सचिव जिला हाकी संघ आगरा, श्री देवेन्द्र सिंह, सचिव जिला ताइक्याण्डी संघ आगरा, श्री टी.डी भारकर, सचिव जिला जूडो संघ आगरा, श्री महन्त योगेश पुरी, श्री प्रशान्त पचौरी, श्री बन्टी बघेल, श्री योगेश शर्मा, श्री रघुनाथ यादव, श्री अनुज कपूर, श्री योगेश कुमार वर्मा, श्रीमती सुमन सिंह, श्री हेमन्त भारद्वाज, आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिग प्रशिक्षक आगरा के द्वारा किया गया।

प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 16 मण्डलों से लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आज फी-स्टाईल के परिणाम।

45 कि.ग्रा. भार वर्ग में अयान खान मुरादाबाद ने विजय सिंह मिर्जापुर को श्री वशं मेरठ ने रवि प्रजापति-कानपुर को व पवन कुमार-आगरा ने श्री मयंक अलीगढ़ को व अरविन्द कुमार प्रयागराज ने रोहित कुमार-वाराणसी को परास्त कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

48 कि.ग्रा. भार वर्ग में आयुष प्रयागराज ने निशान्त अलीगढ़ को व विवेक यादय-बस्ती ने मृत्युंजय शाही-गोरखपुर को व विनीत-आगरा ने वेद प्रकाश-देवीपाटन को तथा जिलाजीत यादव-वाराणसी ने सूर्याश-मिर्जापुर को परास्तर कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

51 कि.ग्रा. भार वर्ग में बलराम यादव-वाराणसी ने शिवम यादव-आजमगढ़ को व अभिषेक आगरा ने जैतस-मुरादाबाद को व सुनील कुमार-सहारनपुर ने हर्ष भारद्वाज मेरठ तथा सत्यम-कानपुर ने मोहित बरेली को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

55 कि.ग्रा. भार वर्ग में इरफान-मेरठ ने सोनू पटेल-गोरखपुर को व सूर्यकेश-मिर्जापुर ने अंश खान-मेरठ छात्रावास को तथा आशूपाल-वाराणसी ने शनिआलम अलीगढ़ को तथा जोगेन्द्र यादव-बस्ती ने गौतम कुमार-सहारनपुर को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

60 कि.ग्रा. अनुराग राय-बस्ती ने अभय सिंह देवीपाटन को व महेश-मिर्जापुर ने शाहिल-सहारपुर को तथा शादाब आगरा ने विशाल प्रयागराज को तथा शेषनाग मेरठ छात्रावस ने धमेन्द्र अलीगढ को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 65 कि.ग्रा. आदर्श कुमार-कानपुर ने विवेक यादव-आजमगढ़ को तथा धर्मराज-मेरठ छात्रावास ने अनवर शर्मा-देवीपाटन को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

71 कि.ग्रा. आशीष यादव-मेरठ छात्रावास ने आदित्य कुमार-प्रयागराज को तथा रोहन पाल-मुरादाबाद ने प्रदीप कुमार अलीगढ़ को तथा आकाश निषाद-गोरखपुर ने सर्वेश कुमार-अयोध्या को तथा मुलायम यादव-वाराणसी ने प्रियम-मेरठ को परास्तर कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 14.12.2024

जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर खेली गयी। आज प्रतियोगिता के फाइनल मैच छावनी परिषद विद्यालय बनाम जी.एल के मध्य खेला गया। जिसमें छावनी परिषद विद्यालय ने जी.एल. को 2-0 पराजित किया।

निर्णायकः- श्री प्रशान्त शुक्ला, श्री शाहिद अली. अमित सक्सेना, सुश्री आशा कुमारी, सुश्री मधु कुमार, सुश्री आरती कुमारी, श्री रिंकू सिंह, सुश्री पूजा कुमारी, मौ०खलील, डा०जय शंकर यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *