स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाहदरा-दिल्ली के मध्य ट्रेनों का निरस्तीकरण

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस (15.08.2024) के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली मंडल में  06.45 बजे से 09.00 बजे तक दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा के मध्य ट्रेनों का निरस्तीकरण/मार्गपरिवर्तन/रीशेड्यूलिंग/शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

 

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से-तक दिल्ली से प्रस्थान का समय रिमार्क
1. 04288 दिल्ली-अलीगढ़ विशेष 08:30 गाड़ी सं. 04288 यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  15.08.24 को गाज़ियाबाद से चलेगी तथा लिंक गाड़ी 04447 यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24 को निरस्त रहेगी
क्रं.सं. गाड़ी सं. नाम दिल्ली शाहदरा से प्रस्थान का समय रिमार्क
1. 12225 कैफियत एक्सप्रेस 06:47 गाड़ी सं. 12225 यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 14.08.24 को आजमगढ़ से  90 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी
2. 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती  विशेष 07:34 मार्ग परिवर्तन वाया  साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज
3. 04931 अलीगढ़-दिल्ली  एक्सप्रेस विशेष 08:44 गाड़ी सं. 04931 यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24 को गाज़ियाबाद तक ही जाएगी तथा लिंक गाड़ी 04940 यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24 को निरस्त रहेगी
  1. रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिल्ली-अंबाला कैंट सेक्शन में नए एफओबी गर्डरों के लॉन्चिंग के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन: –

  1. गाड़ी सं.  11905 आगरा कैंट-होशियारपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 09.08.2024 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-जाखल-धुरी-लुधियाना के रास्ते संचालित होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *