रेल गाड़ियों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन

Press Release उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखण्ड दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि बिलासपुर मंडल में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए हो रहे एनआई कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त करने और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

1. गाड़ियो का निरस्तीकरण –
क्रं.सं. गाड़ी सं. प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 12535 लखनऊ-रायपुर 19.02.24, 22.02.24
2 12536 रायपुर-लखनऊ 20.02.24, 23.02.24

2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन –
क्रं.सं. गाड़ी सं. मार्ग परिवर्तन वाया प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 15231 बरौनी-गोंदिया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट 18.02.24 से 23.02.24
2 15232 गोंदिया- बरौनी बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी 19.02.24 से 24.02.24

2. रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि फ़िरोज़पुर मंडल में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों को आंशिक निरस्त/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. आंशिक निरस्त/ओरिजिनेट स्टेशन के मध्य निरस्त प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रिमार्क
1 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर लुधियाना तक जाएगी लुधियाना -होशियारपुर 13.02.24 से 23.03.24 दिनांक 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 फरवरी’24 तक कोहरे के कारण पूर्ण निरस्त
2 11906 होशियारपुर- आगरा कैंट लुधियाना से चलेगी होशियारपुर-लुधियाना 14.02.24 से 24.03.24 दिनांक 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 फरवरी’24 तक कोहरे के कारण पूर्ण निरस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *