आगरा, 19 सितंबर। दिनांक 18.09.2024 को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 1954 बजे अवपथन के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण:
- गाड़ी सं. 04420 गाज़ियाबाद-मथुरा जं. यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी सं. 04419 मथुरा जं.-गाज़ियाबाद यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.09.24 को निरस्त रहेगी।