अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ.प्र. डॉ.बबीता सिंह चौहान जी ने नवीन सर्किट हाउस में की महिला जनसुनवाई
जनसुनवाई में मथुरा,अलीगढ़ फिरोजाबाद आदि जनपदों के प्राप्त प्रकरणों पर संबंधित थानाध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
थानों में महिला फरियादियों की प्राप्त शिकायतों को गंभीरता सुनें, जांच कर, करें प्रभावी कार्यवाही, टालमटोल करने बालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही- डॉ. बबीता सिंह चौहान
पीड़ित महिलाओं की कोई आवाज अनसुनी नहीं होगी न दबाई जाएगी-मा. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष
सुनवाई में घरेलू हिंसा, मारपीट व महिलाओं संबंधी अपराधों तथा महिलाओं संबंधी सरकारी पारिवारिक लाभ योजनाओं में त्वरित प्रभावी कार्यवाही न करने, तथा कंप्लायंस रिपोर्ट ससमय उपलब्ध न कराने पर संबंधित के विरुद्ध जताई सख्त नाराजगी, सभी अधिकारी,महिलाओं संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता से शीघ्र, प्रभावी करें कार्यवाही
आगरा.09.06.2025.आज अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ.प्र. श्रीमती बबीता सिंह चौहान ने नवीन सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई की तथा महिला उत्पीड़न तथा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में विगत समीक्षा बैठक तथा जनसुनवाई में आए प्रकरणों पर की गई कार्यवाही व अनुपालन आख्या को तलब किया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ससमय विगत बैठक में दिए निर्देशों के प्रभावी अनुपालन व कंप्लायंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सराहना की गई तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने तथा विभागीय प्रगति रिपोर्ट न प्राप्त होने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारीगण को कड़ी फटकार लगाई एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दिन से एक सप्ताह में प्राप्त आवेदन तथा दिए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या उपलब्ध कराएं, जन सुनवाई की समय से अनुपालन आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों को चिह्नित करने के कड़े निर्देश दिए । ऐसे सभी अधिकारियों के विरुद्ध उनके विभाग को सूचित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस व प्रशासन विभाग के अनुपस्थिति अधिकारियों के स्थान पर अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त की तथा आगामी बैठक में सभी थानों से सक्षम अधिकारी के उपस्थिति रहने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अनुपालन आख्या में बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा आशा कार्यत्रियों के कार्यों में गति लाने हेतु समय-समय पर समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही हैं तथा आशा कार्यत्रियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को चिकित्सीय सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है,जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों का भुगतान हेतु माह मई, 2025 में बजट प्राप्त हो चुका है। लाभार्थियों के भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है,पुलिस द्वारा अपहर्ता / लैंगिक अपराध की पीड़िताओं के चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकोलीगल) हेतु चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टरवार निर्धारित करते हुए जिला महिला चिकित्सालय, आगरा एवं सामु०स्वा०केन्द्र, बाह आगरा पर नियमित रूप से सम्पादित किये जा रहे हैं, श्रम विभाग की अनुपालन आख्या में बताया गया कि काम-काजी महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन के व उनके यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निस्तारण व इससे संबंधित अन्य प्रकरणों में The Sexual harassement of Woman at work place evention, prohibition and redressal) Act, 2013 के अन्तर्गत सभी कारखानों/प्रतिष्ठानों, पर कर्मचारियों की संख्या 10 से अधिक है, तथा अन्यून एक महिला भी नियोजित/कार्यरत है, वहाँ आन्तरिक शिकायत समिति का गठन किये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है तथा बैठक में जिन कारखानों / प्रतिष्ठानों में उक्त समिति का गठन कर लिया गया है की सूची प्रदान की गई।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मा.अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी कस्तूरबा विद्यालयों में बालिका छात्रावासों,शौचालयों में उच्च साफसफाई, वेंडिंग मशीनों का ठीक संचालन करने तथा महिला स्टाफ को ही लगाने के कड़े निर्देश दिए तथा जनपद में स्थित सभी कस्तूरबा विद्यालयों की सूची प्राप्त की।
मा.अध्यक्ष महोदया ने जनपद में अभियान चलाकर सभी टैक्सी, ओला, उबर आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों की सीट के पीछे चालक का नाम, पहचान,मोबाइल नंबर लिखे जाना सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
आज जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर संबंधित को प्रभावी कार्यवाही कर निस्तारण की आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।जन सुनवाई में अधिकांश मामले घरेलू हिंसा,उत्पीड़न व छेड़छाड़ के रहे, मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा मथुरा,अलीगढ़ फिरोजाबाद आदि जनपदों के प्राप्त प्रकरणों पर संबंधित थानाध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मा.अध्यक्ष महोदया ने कहा कि ” पीड़ित महिलाओं की कोई आवाज अनसुनी नहीं होगी न दबाई जाएगी।प्राप्त हर शिकायत पर पीड़ित को गंभीरता से सुनने,जांच कर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा महिला अपराध संबंधी प्रकरणों तथा पारिवारिक लाभ योजनाओं से पात्र गरीब, निराश्रित,जरूरतमंद महिलाओं को लाभान्वित न करने व त्वरित प्रभावी कार्यवाही न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सरकार पात्र गरीब, निराश्रित महिलाओं को पेंशन,आवास, शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्य कर रही है अधिकारी भी संवेदनशीलता से प्रभावी कार्यवाही करें।
जन सुनवाई में सिटी मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान,एसीपी सुकन्या शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अजय कुमार, बीएसए जितेन्द्र कुमार गोंड, जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ.प्रवीण रावत एसएचओ महिला हेमलता, उपनिरीक्षक संगीता,नरेश त्यागी, एसएचओ सदर बाजार,एडीपीआरओ संदीप वर्मा,प्रबंधक कौशल विभाग अमित धाकरे, आरपीएफ कैंट के धर्मेंद्र तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।