प्लास्टिक फ्री और वेस्ट सेग्रीगेशन को बढ़ावा देने को चलाया अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

स्कूली छात्र और दुकानदार को जोड़ा गया मिशन से

आगरा। स्वच्छ और सुंदर शहर की दिशा में आगरा नगर निगम ने प्लास्टिक-फ्री और वेस्ट सेग्रिगेशन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अभियान चलाया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में निगम की टीम ने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम और बाज़ारों में दुकानदारों से संवाद अभियान आयोजित किए।

अभियान के दौरान स्कूलों में छात्रों को कूड़ा छँटाई की प्रक्रिया, गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि जिम्मेदार कचरा प्रबंधन न केवल घरों को स्वच्छ रखता है बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को भी मजबूत करता है।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीमें बाजारों में दुकानदारों के बीच पहुंचीं और सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान तथा उसके विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुकानदारों से अपील की गई कि वे थर्माकोल व प्लास्टिक पर निर्भरता कम कर कपड़े, जूट और पेपर बैग का उपयोग बढ़ावा दें। अभियान की खास बात यह रही कि इसे नागरिक सहभागिता से जोड़ने के लिए लाइव वीडियो इंटरैक्शन भी किया गया, जिसमें लोगों ने स्वच्छता और प्लास्टिक-फ्री आगरा से संबंधित प्रश्न पूछे और सुझाव साझा किए।
ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि आगरा को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक-मुक्त शहर बनाने के लक्ष्य को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *