आगरा, 11 अक्टूबर। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज ‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर स्टेशन परिसर में स्वच्छ नीर के लिए अभियान चलाया गया । आगरा मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया जा रहा हैl ‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर आगरा कैंट ,मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी ,कोसीकला धौलपुर, अछनेरा जंक्शन आदि स्टेशनों सहित पर सभी स्टेशनों की पेयजल व्यवस्थाओं की साफ सफाई के साथ मानकों को चेक किया गया । इस अवसर पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर इंस्टॉलेशन, वाटर फ़िल्टर, पेयजल टोंटियों की साफ सफाई के साथ पेयजल की गुणवत्ता भी चेक की गयी । इस अवसर पर रेलवे अस्पताल, रेलवे कालोनी, रेलवे कार्यालय में भी पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त कर साफ-सफाई की गयी ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं निरीक्षकों ने संबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता न होने से फैलने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के विषय में जागरूक किया । पानी की व्यवस्थाएं देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए और पानी की लीकेज इत्यादि को समय से ठीक किया जाए। पानी की गुणवत्ता चेक करने की किट की सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।