केंद्रीय कारागार में निरुद्ध बंदियों के उपचार को शिविर लगाया

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा केंद्रीय कारागार आगरा में निरुद्ध बंदियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी कारागार  वी.के. सिंह द्वारा किया गया। डॉ नागेंद्र सिंह चौहान जनरल फिजिशियन, डॉ करण आर रावत जनरल सर्जन, डॉ सिमरन वालिया उपाध्याय गाइनेकोलॉजिस्ट/ फिजिशियन, डॉ पवन कुमार आई सर्जन, डॉ वरुण अग्रवाल कैंसर स्पेशलिस्ट,  डॉ कार्तिकेय शर्मा ऑर्थोपेडिक, डॉ कुशाल सिंह डेंटिस्ट , डॉ आशीष मित्तल, डॉ स्वाति गुप्ता डेंटिस्ट डॉक्टर शिवालिका शर्मा डेंटिस्ट ,ने चिकित्सा परामर्श के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। संस्था के महासचिव सोनी त्रिपाठी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शहर के अन्य स्थानों  पर सभी को करते रहना चाहिए जिससे गरीब और असहाय लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। डॉ हेमेंद्र पाठक एड. ने बताया संस्था द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है ।ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था की गई है जिससे निरुद्ध बंदियों को स्वास्थ्य लाभ पूरी तरह से मिल सके ।वहीं संस्था अध्यक्ष ईशा सूरी ने भविष्य में और भी तरह की सुविधाओं के लिए केंद्रीय कारागार आगरा को भरोसा दिलाया । केंद्रीय कारागार आगरा में निरुद्ध ढाई सौ बंदियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। सभी डॉक्टर्स को वीके सिंह द्वारा संस्था के माध्यम से अपनी निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए और जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा गए किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए  प्रशंसा की । कार्यक्रम में  डिप्टी जेलर आलोक सिंह, डिप्टी जेलर साक्षी चौधरी, जेलर दीपेंद्र भारती , डॉ देवेंद्र सिंह जनरल फिजिशियन केंद्रीय कारागार आगरा, संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी, अध्यक्ष ईशा सूरी ,संरक्षक डॉ हेमेंद्र पाठक एड. , देवेंद्र नाथ दुबे संरक्षक ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन ,एसपी सिंह अध्यक्ष ह्यूमैनिटी फार्मा फाउंडेशन, मालती त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, ऐड.जितेंद्र ‌धाकरें, शिवम, अनिकेत आदि उपस्थित थे। संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी द्वारा सभी को धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *