विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ शिविर

Health उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज। जिले के सयुंक्त जिला चिकित्सालय मामो पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 57 मरीजों को दवा व उपचार के साथ काउंसिलिंग भी की गई। इस दौरान मानसिक मरीजों को फल वितरित किए गए | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, इस वर्ष की “थीम” ‘मानसिक स्वास्थ्य को सभी के कल्याण के लिए वैश्विक स्तर पर प्राथमिकता दें’ जिसका मुख्य उद्देश्य जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है | उन्होंने कहा कि 10 से 16 अक्टूबर तक जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधि व मानसिक शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्ण कप्तान ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार से बुधवार एवं शुक्रवार को मानसिक रोगियों की काउंसिलिंग कर उपचार दिया जाता है । मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. यश कुमार ने शिविर में 57 मानसिक रोगियों का दवा व उपचार कर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया |
साइकेट्रिक नर्स अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि नींद न आना, चिंता रहना, मायूसी, चिड़चिड़ापन,ज्यादा सोच विचार, आत्महत्या के विचार आना, नशे की लत, एक ही विचार का बार बार आना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं | उन्होंने कहा मानसिक रोग से बचाव के लिए नियमित व्यायाम, उचित खाना पान, पर्याप्त नींद, मनोरंजन आदि के माध्य्म से कहीं हद तक बचा जा सकता है | कासगंज निवासी 32 वर्षीय मनोरमा ने बताया उन्हें नींद नहीं आती है, चिड़चिड़ापन रहता है गुस्सा बहुत आता है | व वह जिला अस्पताल पर मानसिक शिविर में उपचार के लिए आईं हैं, डॉ ने उन्हें दवा दी और पर्याप्त नींद, व्यायाम के लिए कहा है | कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता आनंद स्वरूप, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, प्रबंधक राजवीर सिंह, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट आस्था शाक्य, साइकेट्रिक सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *