तालाबों के आवंटन हेतु अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप जिलाधिकारी किरावली में करें सम्पर्क
आगरा.01/07/2025/उप जिलाधिकारी किरावली ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालन हेतु दिनांक 09.07.2024 को तहसील किरावली के अन्तर्गत पड़ने वाले ग्रामसभाओं यथा फतेहपुरा, नागर, अरूआखास, बैमन, रामपुर, छैः पोखर, जाजऊ तथा इम्लाबदा के तालाबों का आवंटन हेतु शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें वरीयता के क्रम में एक से अधिक आवेदन पत्र एक ही तालाब पर आने पर तत्समय नीलामी प्रक्रिया द्वारा कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। तालाब जैसा है जहां है, के आधार पर आवंटन किया जायेगा। एक से अधिक पात्र व्यक्ति होने की दशा में आवंटन नीलामी द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि आवंटन हेतु आवेदन शिविर की तिथि से एक दिन पूर्व अर्थात दिनांक 8.07.2025 की सांय 5:00 बजे तक तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय में जमा किये जाएंगें। प्रत्येक आवेदक को आवेदन-पत्र उपलब्ध कराने की प्राप्ति रसीद दी जाएगी तथा उक्त दिखाने पर ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदक के अलावा अन्य किसी भी व्यक्त को शिविर में प्रवेश नही दिया जाएगा। आवेदन के साथ प्रश्नगत तालाब से संबन्धित खतौनी की अद्यतन प्रति व जाति प्रमाण-पत्र तथा समिति की दशा मे पंजीकरण एवं समिति के सदस्यों की सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित सूची प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। अधूरे एवं अपूर्ण आवेदन-पत्र स्वीकार नही किए जाएंगे। पत्रावली को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार उप जिलाधिकारी का होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप जिलाधिकारी किरावली में सम्पर्क किया जा सकता है।