उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका फुटबाल टीम का शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में शुरू

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 12 नवंबर। उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका फुटबाल टीम का कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 30 बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। कैंप के पश्चात 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम नेशनल जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट खेलने के लिये ताजनगरी से ही दीमापुर के लिये रवाना होगी। इस टीम में 20 खिलाड़ी खेलने के लिये  जाएंगी।  कैंप के मुख्य कोच रवि कुमार पूनिया ए लाइसेंस धारक हैं। जबकि सहायक कोच आजमगढ़ की संगीता यादव होंगी। हालांकि उन्होंने अभी यहां कैंप को ज्वाइन नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वे आगरा में कोचिंग देने आ जाएंगी।

क्षेत्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से आयोजित शिविर में खिलाड़ियों के रहने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गयी है। इन बालिकाओं को सुबह और शाम दोनों ही समय कोचिंग मुख्यकोच रवि कुमार पूनिया द्वारा दी जा रही है। बिल्लू चौहान स्वयं भी कोचिंग के दौरान मौजूद रहते हैं। इन बालिकाओं को कड़ी मेहनत करायी जा रही है। नरायनपुर , छत्तीसगढ़ में दो बार जीतकर आयी उत्तर प्रदेश की बालिका टीम के कोच भी रवि पूनिया ही रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *