आगरा, 18 जनवरी। जिला अस्पताल में भर्ती किसान नेता श्याम सिंह चाहर के 30 वें दिन से भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरैन्स की नीति के अनुसार सहकारिता विभाग के दोषियों पर जल्द कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी। मंत्री बेबी रानी मौर्य के साथ मिलने वालों में मुख्य रूप से अभिनब मौर्य,प्रतिनिधि यशपाल राणा,वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चलनी वाले,प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
जिला प्रशासन की और से एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान भी किसान नेता श्याम चाहर से मिले और अनशन ख़त्म करने का अनुरोध किया। वहीं विकास भवन पर 31दिन से धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने फिर दोहराया कि आखिरी सांस तक 21 सहकारी समितियों के गोदामों के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले व अनियमितताओं की जाँच का विधिवत खुलासा किया जाये, एफआईआर की मांग पर अडिग हैं। धरने में मुख्य रूप से दाता राम लोधी,छीतरिया, महताप चाहर,रामू चौधरी, नागेंद्र फ़ौजी,सुरेंद्र सिंह,प्रदीप फौजदार, विशम्बर सिंह, विनोद फौजदार, लाखन सिंह,महेश फौजदार,दीपू चाहर,भरत कुशवाह, पप्पू कोली,ओमप्रकाश बघेल, वीरेंद्र चाहर, लीलाधर, चक्खन लाल आदि किसान मौजूद रहे।