ध्यानचंद खेल मासोत्सव में सेन्ट एंड्रूज बना बास्केटबाल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा,  1 अगस्त। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में हाकी के जादूगर मेजर दादा ध्यानवन्द्र जी के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव” के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा दिनांक 31 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है। आज के मुख्य अतिथि डा०जी०एस०धर्मेश विधायक  को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल ने बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया तथा  मनीष कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को बेच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बास्केटबाल, कबड्डी एवं बैडमिन्टन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर आशीष वचन दिये गये। बास्केटबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों तथा कबड्डी बालिका वर्ग में कुल 08 टीने तथा बैडमिन्टन में 70 बालक एवं 20 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मध्यान्ह में जलपान (समोसा केला. फूटी) वितरित किया गया।

सेंट एंड्रूज बना बास्केटवाल चैंपियन

आज बास्केटबाल खेल में क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला क्वार्टर फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल बनाम बनाम कानरेड इण्टर कालेज के मध्य हुआ जिसमें कानरेड इण्टर कालेज 48-28 से विजेता रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल गायत्री पब्लिक स्कल बनाम सेन्ट जार्जिस के मध्य हुआ जिसमें गायत्री पब्लिक स्कूल 23-20 से विजेता रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्टेडियम बॉयज बनाम होली पब्लिक जूनियर स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें होली पब्लिक स्कूल 28-10 से विजेता रही। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सेन्ट एन्डूज बनाम एम.डी जैन इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट एन्डूज 28-10 से विजेता रही। पहला सेमी फाइनल सेन्ट एन्डूज बनाम स्टेडियम बायज के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट एन्डूज 30-22 से विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच गायत्री बनाम सेन्ट कानरेड इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमे गायत्री पब्लिक स्कूल 39-35 से विजेता रही। फाइनल मैच सेन्ट एन्डूज बनाम गायत्री पश्निक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट एंड्रूज 42-25 से विजेता रही।

निर्णायको की भूमिका में  शैलेन्द्र सोनी,  हरेन्द्र प्रताप शर्मा,  श्यामवीर सिंह, मनीष वर्मा,  नमन,  अशीष वर्मा, मंगत राम्  पंकज कुमार, हिमांशु गुप्ता,  शुभम शर्मा, अयन्त राना,  उमेश साहू एवं  कन्हैया पाठक।
बैडमिन्टन खेल में 70 बालक एवं 20 बालिकाओं सहित कुल 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एकल बालिका वर्ग में कु० वैश्नवी ने कु० अनुष्का को 21-11 से हराकर प्री-क्वांटर में जगह बनायी कु० सोनम ने कु०कृतिका को 21-13 से हराकर प्री-क्वार्टर में जगह वनायी शिवांशी ने रिया भदौरिया को 21-17 से प्री-क्वार्टर ने जगह बनायी। कु०आशी परिहार ने कृति को 21-17 से हराकर प्री क्वार्टर में जगह बनायी। एकल बालक वर्ग में वागवेन्द्र ने निरुपेन्द्र को 21-06 से हराकर क्वार्टर में जगह बनायी आलेख ने आरव को 21-11 से हराकर क्वार्टर में जगह बनायी अमन ने रौनक को 21-15 से हराकर क्वार्टर में जगह बनायी अनिरुद्ध ने आयुष पाण्डेय को 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। निर्णायकों की भूमिका में अनुज कपूर,  हरेन्द्र कुमार, सौरम्, सुश्री राधा,  लक्ष्य एवं  सक्षम।

 कबड्डी खेल का परिणाम दिनांक 01.08.2025

कबड्डी खेल में कुल 08 बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें पहला मैच केन्ट इण्टर कालेज बनाम शान्ती देवी स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें शान्ती देवी 14-10 से विजेता रही। दूसरा मैच गोपी चन्द इण्टर कालेज बनाम लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज के मध्य हुआ जिसमें गोपीचन्द 16-14 से विजेता रही। तीसरा मैच गोपी चन्द्र बनाम कृष्ण सुदामा के मध्य हुआ जिसमें गोपीचन्द 22-18 से जीत हासिल की। दिनांक 02.08. 2025 की प्रातः 10.00 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच शान्ती देवी इण्टर कालेज बनाम पं० दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज के मध्य होगा अथवा दूसरा सेमीफाइनल मैच गोपीचन्द इण्टर कालेज बनाम केन्ट इण्टर कालेज के नध्य होगा। निर्णायकों की भूमिका में श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह,  अश्वीन चौधरी, विक्रम ठाकुर, विनोद चौधरी,  पवन,  विनीत,  सन्तोष,  मनीष,  प्रीत एवं अभिनव।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *