नगर निगम द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण से बढ़ेगा पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण
सड़कों और फुटपाथों पर सामान रखकर की जा रही लोडिंग अनलोडिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान रहेगा जारी
आगरा। नगर निगम द्वारा यमुना किनारा रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इन दुकानदारों के द्वारा दूसरे शहरों को भेजा जाने वाला सामान लोडिंग के लिए सड़क के किनारे रख दिया था। सड़क व फुटपाथ पर जाम की स्थिति बनने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही थी । इस संबंध में लगातार नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
यमुना किनारा रोड, जो एक इको-सेंसिटिव ज़ोन (पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र) है, पर भारी वाहनों की आवाजाही और प्रदूषण से यमुना नदी और ताजमहल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। ताज ट्रेपेजियम ज़ोन प्राधिकरण पहले ही आदेश जारी कर चुका है कि ट्रांसपोर्टरों को यमुना किनारा रोड से हटाकर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित किया जाए। नगर निगम ने यमुना किनारा रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए सघन अभियान चलाया। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों और सामान को फुटपाथ और सड़क किनारे रखकर अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सड़क पर भारी जाम की स्थिति बन रही थी। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वाले ट्रांसपोर्टरों से कुल ₹36,000 का जुर्माना भी वसूला गया है, तथा जुर्माना न देने वालो का सामान जब्त किया l
प्रभारी अतिक्रमण डॉ अजय सिंह ने बताया कि यमुना किनारा रोड की महत्ता को देखते हुए किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे और सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सड़क और फुटपाथ जनता के लिए हैं, न कि निजी भंडारण के लिए। पर्यावरण और धरोहर स्थलों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यमुना किनारा रोड के विकास और सौंदर्यीकरण को नगर निगम ने प्राथमिकता दी है। क्षेत्र में सड़क की पेंटिंग और रंग-बिरंगी प्रकाश व्यवस्था की गई है, जिससे रोड की खूबसूरती बढ़ गई है जिससे रात्रिकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। इसके अतिरिक्त, यमुना आरती स्थल का निर्माण किया गया है और भगवान लड्डू गोपाल की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जिससे इस क्षेत्र का धार्मिक और पर्यटन महत्व और अधिक बढ़ गया है।
नगर निगम प्रशासन ने आम जनता, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और यमुना किनारा रोड को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
वर्जन —–
“नगर निगम का लक्ष्य है कि यमुना किनारा रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाकर स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण रहित बनाया जाए। ट्रांसपोर्टरों को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। सौंदर्यीकरण के माध्यम से यमुना किनारा रोड को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अतिक्रमण करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल