खुले में कूड़ा जलाना स्वास्थ्य के लिए घातक

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर निगम द्वारा डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से नगर निगम सदन के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन कर खुले में कूड़ा जलाने से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में हरीपर्वत जोन की 53 महिला सफाई मित्रों ने भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खुले में कूड़ा जलाना वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में से एक है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ हवा का होना भी बहुत जरुरी है। अतः कभी भी भूलकर भी खुले में कूड़ा न जलाएं जिससे वायु प्रदूषित हो।
वक्ताओं ने कहा कि खुले में कूड़ा जलाने से कार्बन मोनो ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड जैसीे हानिकारक गैसें उत्पन्न होती है जो स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। इन गैसों के संपर्क में आने से लोग श्वांस संबंधी रोगों के साथ साथ कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसलिए इस पर रोक लगाया जाना बहुत जरुरी है। वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम ने कई कदम उठाये हैं। इस प्रयास में डब्ल्यूआरआई इंडिया नगर निगम को तकनीकि सहायता उपलब्ध करा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सफाई मित्र जो शहर की साफ सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं की क्षमता को और बेहतर करना है।
कार्यक्रम के दौरान जेडएसओ राजीव बालियान, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर के के पांडेय के अलावा डब्ल्यूआरआई इंडिया की ओर से डा. राहुल तिवारी, संजर अली कोमल डाल और कल्पना उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *