मालगाड़ी पर गिरी जलती आतिशबाजी, वैगन का तिरपाल जला, बड़ा हादसा टला

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 15 नवंबर। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि बड़ा हादसा होने से बच गया। दीपावली त्यौहार पर दूसरे दिन हो रही आतिशबाजी के दौरान यहां से गुजर रही मालगाड़ी के एक वैगन पर “रॉकेट” आकर गिर गया, जिससे वैगन पर पड़े तिरपाल में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरा तिरपाल जल गया।तिरपाल में आग लगने की जानकारी होते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका। बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ के जवान एकत्रित हो गए। पांच से दस मिनट में तिरपाल पूरी तरह से जल गया।

आग की चपेट में अन्य वैगन न आएं इसके लिए हर प्रयास किया गया। वैगन को अलग करने का भी प्रयास किया गया। तिरपाल से वैगन की केबल में भी आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया। घटना के चलते 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।घटना के चलते आगरा फोर्ट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई। इनमें अधिकांश गुड्स ट्रेनें ही रहीं। आरपीएफ ने वैगन में आग कैसे लगी उसकी जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *